डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रथम चरण का वैक्सीनेशन पुरा हो चूका है. डूंगरपुर जिले में प्रथम चरण के वैक्सीनेशन में कुल रजिस्टर्ड हेल्थ वर्कर्स 12,495 में 7715 ने वैक्सीन लगवाई है. वहीं, 4,780 हेल्थ वर्कर्स वैक्सीन लगवाने नहीं आए.
स्वास्थ्य विभाग 3 फरवरी को विशेष कैंप लगाकर वैक्सीनेशन से वंचित स्वास्थ्य कार्मिकों का टीकाकरण किया जाएगा. डूंगरपुर सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का प्रथम चरण पूरा हो चूका है. जिसमें 5 हजार 577 महिलाओं व 2 हजार 138 पुरुष कार्मिकों ने वैक्सीन लगवाई है. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन में सबसे खास बात तो यह है कि वैक्सीन लगवाने वालों में सबसे ज्यादा संख्या महिला कार्मिकों की 5 हजार 577 तथा पुरुषों की 2 हजार 138 रही है.