राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर पुलिस ने एक कार्रवाई करते हुए एनएच 8 से एक ट्रक को जब्त कर मौके से 12 लाख रुपए की 61 कार्टन शराब बरामद की है. वहीं चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Truck loaded with illegal liquor seized, अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त

By

Published : Nov 1, 2019, 3:38 PM IST

डूंगरपुर.जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टोन पाउडर की आड़ में शराब तस्करी करते एक ट्रक को जब्त किया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रक से 12 लाख रुपए की 61 कार्टन में भरी शराब बरामद की है.

अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त

बिछीवाड़ा थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार ने बताया कि मुखबिर के सूचना के आधार पर पुलिस को एनएच 8 पर रतनपुर होकर गुजरात शराब तस्करी की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी गई और मुखबिर के बताए अनुसार एक ट्रक के दिखाई देने पर उसे रोकने का इशारा किया. चालक से पूछताछ की तो जवाब ठीक से नहीं दे सका.

पढ़ेः 17 साल पहले जेल तोड़ फरार हो गया था हत्या का आरोपी, नाम बदल रह रहा था, पुलिस ने पकड़ लिया

इसके बाद ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में सॉफ स्टोन पाउडर की आड़ में केबिन की छत पर अवैध शराब छुपाकर रखी हुई थी. पुलिस ने ट्रक से 61 कार्टन शराब जब्त कर ली है, जिसकी बाजार कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने शराब और ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है और पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details