डूंगरपुर. उदयपुर संभाग की सबसे महत्वाकांक्षी रेल परियोजना डूंगरपुर से अहमदाबाद और उदयपुर रेल लाइन आमान परिवर्तन ट्रैक पर भी लॉकडाउन का असर पड़ा है. लॉक डाउन के बाद से इस रेल लाइन का काम मानो थम सा गया. मार्च तक रेल लाइन का काम पूरा कर यहां रेल का ट्रायल करना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण अटका काम अब अगले 6 महीनों तक खिसकता दिख रहा है. ऐसे में डूंगरपुर को रेल के लिए अब अगले साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है.
लॉकडाउन में डूंगरपुर से अहमदाबाद और उदयपुर रेल लाइन के काम की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है. मार्च महीने में डूंगरपुर से हिम्मतनगर रेल लाइन के अधूरे पड़े 5 प्रतिशत कार्य को पूरा कर इस रेल लाइन का सीएमआर टीम से निरीक्षण करवाना था. इसी के साथ इस ट्रैक पर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन भी दौड़नी थी, लेकिन लॉकडाउन में यह सब अटक गया. देशभर में 24 मार्च को लॉकडाउन लागू हो गया तो सबसे महत्वपूर्ण इस रेल लाइन का काम ठप हो गया. रेलवे लाइन को लेकर काम करने वाले उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश के मजदूर भी अपने घरों पर चले गए. इसके बाद अब लॉकडाउन खुला, लेकिन बड़ी मशक्कत के बाद अपने घरों पर पहुंचे मजदूर अब वापस काम पर लौटने में थोड़ा वक्त ले रहे हैं, ऐसे में इस काम के पूरा होने में भी उतना हो समय लगेगा.
डूंगरपुर रेलवे के उप मुख्य अभियंता आरएन जाट ने बताया कि डूंगरपुर से हिम्मतनगर रेल लाइन को लॉकडाउन के दौरान सरकार के आदेशों पर शुरू करने के प्रयास किये, लेकिन जो मजदूर घरों को चले गए वे आने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में 30 से 35 प्रतिशत जो मजदूर उपलब्ध हैं. उनसे काम करवाया जा रहा है, लेकिन कई टेक्निकल मजदूर जो अब भी नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा की लॉकडाउन के बाद आगे मानसून है. उस दौरान भी रेल लाइन का काम प्रभावित होता है. ऐसे में बचे काम को जल्द पूरा करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं.
आइये जानते है रेल लाइन के बारे में
अहमदाबाद से उदयपुर तक कुल 290 किलोमीटर के इस ट्रैक का अधिकांश काम पूरा हो चुका है. खासकर डूंगरपुर से अहमदाबाद तक 210 किलोमीटर के ट्रैक का काम पूरा हो चुका है और स्थितियां यह है कि इस ट्रैक पर आज ट्रेन दौड़ाई जा सकती है, लेकिन इस ट्रैक का उत्तर पश्चिमी रेलवे के सीआरएस (रेलवे सुरक्षा आयुक्त) का अंतिम निरीक्षण होना बाकी है. ट्रैक का निरीक्षण के बर्फ डूंगरपुर से अहमदाबाद के बीच ट्रेन चलाने की हरी झंडी मिल सकती है. उदयपुर से अहमदाबाद रेल लाइन आमान परिवर्तन परियोजना में उदयपुर से डूंगरपुर और हिम्मतनगर तक का काम उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत हैं.
पढ़ेंःपूर्व और वर्तमान शिक्षा मंत्री के बीच TWITTER वॉर, देवनानी बोले- डोटासरा कर रहे शिक्षकों का अपमान