डूंगरपुर. पांच साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार डूंगरपुर में एक बार फिर से रेल दौड़ेगी. उदयपुर, डूंगरपूर, अहमदाबाद रेलवे आमान परिवर्तन योजना के तहत जल्द ही रायगढ़ से डूंगरपुर रेलवे ट्रैक का सीआरएस (रेलवे सुरक्षा आयुक्त) का निरीक्षण हो सकता है. निरीक्षण को लेकर 19 से 21 दिसंबर तक टीम आ सकती है. सब कुछ ठीक रहा तो सीआरएस के निरीक्षण रिपोर्ट के बाद अगले साल में डूंगरपुर से अहमदाबाद तक हाई स्पीड ट्रेन शुरू हो जाएगी.
डूंगरपुर में एक बार फिर से दौड़ेगी रेल उदयपुर, डूंगरपुर और अहमदाबाद रेलवे लाइन का काम 5 साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन अब डूंगरपूर से अहमदाबाद के बीच का काम पूरा हो चुका है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से रेलवे के स्थानीय अधिकारी रायगढ़ से डूंगरपुर तक कुल 72 किलोमीटर के इस रेलवे ट्रैक के सीआरएस निरीक्षण के लिए प्रयासरत थे.
पढ़ें-राजस्थान में कांग्रेस का सफाया होगा और भाजपा करेगी राज: अर्जुन लाल मीणा
कई बार अंतिम निर्णय होने से पहले सीआरएस निरीक्षण टल गए, लेकिन अब पूरी संभावना है कि 19, 20 और 21 दिसंबर को रायगढ़ से डूंगरपुर के ट्रैक का सीआरएस निरीक्षण होगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोविड-19 के चलते ट्रैन बंद है. ऐसे में सीआरएस रिपोर्ट आने से बाद ही इस ट्रैक पर डूंगरपुर से अहमदाबाद के बीच ट्रेन शुरू होगी.
पढ़ें-पूर्व सांसद के आरोप पर विधायक घोघरा का पलटवार...कहा- भाजपा नहीं, निर्दलीय को दिया समर्थन
- उदयपुर से अहमदाबाद आमान परिवर्तन परियोजना के तहत उदयपुर से हिम्मतनगर, डूंगरपुर तक का कार्य उत्तर पश्चिमी रेलवे अंतर्गत आता है. अहमदाबाद से हिम्मतनगर के ट्रैक का कार्य पहले ही पूरा हो गया है. अब शेष बचा हिम्मतनगर से डूंगरपुर का करीब 95 किलोमीटर का कार्य भी पूरा हो गया है. इसमें रायगढ़ से डूंगरपुर का करीब 72 किलोमीटर का सीआरएस निरीक्षण बचा है, जो अगले दिनों में होने वाला है.
- उदयपुर से अहमदाबाद आमान परिवर्तन कार्य अपनी पूरी गति से ही चल रहा था, लेकिन कोविड-19 के चलते लॉकडाउन हो गया इससे काफी कार्य प्रभावित हुआ. मजदूर चले गए लेकिन स्थानीय रेलवे के अधिकारियों ने पूरी मुस्तैदी के साथ डटे रहे और स्थानीय श्रमिकों की मदद से अनवरत कार्य किया. इसका ही नतीजा है कि अब सीआरएस निरीक्षण तक इस रेलवे लाइन का काम पहुंच गया है और डूंगरपुर से अहमदाबाद तक रेल चलाई जा सकती है.