डूंगरपुर. राजस्थान में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बात डूंगरपुर की करें तो यहां भी चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस बार पुलिस ने शिकंजा कसने में सफलता हासिल की है. शहर के कुशाल मगरी में चोरी की वारदात का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
कोतवाली थानाधिकारी सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि चेतनलाल पुत्र कमलाजी डामोर निवासी वागदारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें उसने बताया था कि 1 मार्च को कुशाल मगरी में स्थित मोटर वाइंडिंग की दुकान को बंद कर घर गया था. अगले दिन 2 मार्च को वापस आया तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए थे. दुकान से मोटर के 100 बुश, बिजली की मोटर के स्पॉन, स्क्रैप समेत कुल करीब 15 किलो सामान चोरी हो गया था. घटना के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की.