राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः कुएं में मिला महिला का शव, पीहर पक्ष ने जताया हत्या का शक - Woman's body

डूंगरपुर जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के पीठ गांव में एक महिला का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना के बाद पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताया, जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Woman's body found in a well, dungarpur news, डूंगरपुर न्यूज

By

Published : Nov 15, 2019, 4:12 PM IST

डूंगरपुर.शुक्रवार को जिले के धंबोला थाना क्षेत्र पीठ गांव में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. बता दें कि धंबोला पुलिस के अनुसार पीठ निवासी काली बाई का शव गांव के ही एक कुएं में मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया.

कुएं में मिला महिला का शव

वहीं पुलिस ने घटना का मौका मुआयना करने के बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया दिया. वहीं सूचना पर चिखली से पीहर पक्ष भी पहुंच गया, लेकिन पीहर पक्ष ने मौत के कारणों को लेकर संदेह जताया. बता दें कि मृतका के भाई भगवान और मणिलाल ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बहन काली बाई की शादी 40 साल पहले नगजी यादव के साथ हुई थी, लेकिन उससे कोई औलाद नहीं होने के कारण 30 साल पहले नाता विवाह कर लिया था.

पढ़ेंःडूंगरपुर: अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई के लिए नांव से पंहुची पुलिस, 10 हजार लीटर महुआ वाश किया नष्ट

वहीं रिपोर्ट में बताया है उसकी बहन की मौत कैसे हुई यह ससुराल पक्ष नहीं बता पा रहे है, जबकि उनकी बहन काली के नाक और कान से खून बहने की बात लिखी है. पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताते हुए मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है, जिस पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details