डूंगरपुर. जिले में छात्र संघ चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह नजर आया. सुबह 7:30 बजे से ही छात्र संगठन और उनके प्रत्याशी कॉलेजों के बाहर एकत्रित होना शुरू हो गए थे. वहीं सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होते ही प्रत्याशी और समर्थक मतदान करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते हुए देखे गए.
कॉलेजों में मतदान के लिए सिर्फ कॉलेज से जारी परिचय पत्र वाले विद्यार्थियों को ही पुलिस और कॉलेज प्रशासन की ओर से जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया. जिले के सबसे बड़े शहर के भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में 14 बूथों पर और वीर कालीबाई कन्या महाविद्यालय में 4 बूथों पर मतदान शुरू हो गया है. वोटर्स अपने मत का प्रयोग करने के लिए कॉलेज पहुंच रहे हैं. उम्मीदवार और उनके समर्थक कॉलेज में आने वाले वोटर से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.