राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: डूंगरपुर के 4 सरकारी कॉलेजो में मतगणना शुरू

छात्र संघ चुनाव 2019 के तहत डूंगरपुर के 4 सरकारी कॉलेजों में मतगणना शुरू कर दी गई है. सुबह 11 बजते ही मतपेटियां खोल दी गई हैं. इसके बाद मतपर्चियों को अलग-अलग करने का काम शुरू कर दिया गया हैं. वहीं कॉलेजों के बाहर विद्यार्थियों की भीड़ भी लगी है.

counting starts government colleges, डूंगरपुर न्यूज, छात्रसंघ चुनाव का मतगणना शुरू

By

Published : Aug 28, 2019, 12:51 PM IST

डूंगरपुर. जिले के श्रीभोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय में सुबह 10 बजे से ही मतगणना को लेकर टेबल लग गए हैं. मतदान के बाद कोष कार्यालय में सुरक्षित रखी गई मतपेटियों को भारी सुरक्षा के बीच एसबीपी कॉलेज और वीर बाला काली बाई कन्या महाविद्यालय लाई गई. जहां छात्र संगठनों के उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों के सामने मतपेटियां खोली गई है.

डूंगरपुर के 4 सरकारी कॉलेजो में मतगणना शुरू

इसके बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव की मतपर्चियों के छटनी का कार्य शुरू किया गया. एसबीपी कॉलेज में करीब 3178 मतदाता होने के कारण करीब एक घंटे तक मतपर्चियों को अलग करने का कार्य ही किया गया. इसके बाद अलग-अलग टेबल मतगणना शुरू कर दी गई. एसबीपी कॉलेज में दोपहर 2.30 बजे तक परिणाम आने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- अफीम तस्करी का नेटवर्क चलाने का आरोपी सुधीर का ACB कोटा में सरेंडर, 4 महीने से चल रहा था फरार

वहीं गर्ल्स कॉलेज में 1538 में से 51.78 प्रतिशत मतदान होने के कारण यहां जल्द ही मतगणना पूरी हो जाएगी. इसके अलावा सागवाड़ा और सीमलवाड़ा कॉलेज में भी मतगणना शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details