डूंगरपुर. जयपुर में स्टेट लेवल टेबल टेनिस प्रतियोगिता खेलने गए डूंगरपुर के छात्र की जयपुर में ट्रेन की टक्कर से मौत के बाद परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा है. जयपुर से पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर आए परिजनों ने सागवाड़ा एसडीएम ऑफिस के सामने ही लाश रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग को लेकर बैठे हैं. पुलिस के अधिकारी परिजनों से समझाइश के प्रयास कर रहे हैं.
डूंगरपुर के भीलूड़ा गुरुकुल पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाला रौनक (12) पुत्र मुकेश दर्जी जयपुर में स्टेट लेवल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में खेलने गया था. स्कूल के टीचर के साथ ही डूंगरपुर टीम से कई खिलाड़ी उसके साथ थे. बुधवार को जयपुर में टेबल टेनिस टूर्नामेंट के बाद सभी खिलाड़ी और टीचर वापस जा रहे थे. उसी समय खिरनी रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से रौनक दर्जी की मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना के बाद से ही परिजनों में आक्रोश है. गुरुवार को जयपुर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.