डूंगरपुर. एसपी के नाम पर शराब तस्करों से मंथली और 8 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत के मामले में नाम सामने आने के बाद डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी (New SP Of Dungarpur) का ट्रांसफर हो गया है. उनकी जगह पहली बार महिला एसपी को डूंगरपुर लगाया गया है. राज्य सरकार की ओर से गुरुवार देर रात आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई (Rajasthan IPS Officers Transfer). जिसमें 32 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया.
32 नामों में डूंगरपुर एसपी सुधीर जोशी का नाम भी था. जोशी को बतौर कमांडेंट 7वीं बटालियन आरएसी, भरतपुर ट्रांसफर किया गया है. एसपी के नाम पर कोतवाल दिलीपदान चारण, धंबोला सीआई भैयालाल आंजना, कांस्टेबल जगदीश और भोपाल सिंह के 8 लाख 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद से एसपी के ट्रांसफर का अंदेशा लगाया जा रहा था. ट्रांसफर 12 दिनों बाद किया गया है.