राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SP ने लंबित मामलों पर जताई नाराजगी, सख्त कार्रवाई के निर्देश

डूंगरपुर में सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने पुलिस अधिकारियों और थानाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. इस मीटिंग में एसपी यादव ने थाने में दर्ज मामलों की समीक्षा की और पेंडिंग मामलों पर नाराजगी जताई.

SP expresses outrage over pending cases, क्राइम मीटिंग में लंबित मामलों पर एसपी ने जताई नाराजगी
SP ने ली क्राइम मीटिंग

By

Published : Dec 9, 2019, 2:45 PM IST

डूंगरपुर. जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने पुलिस अधिकारियों और थानाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. उन्होंने जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाने को लेकर निर्देश दिए. उन्होंने पेंडिंग मामलों के जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए.

SP ने ली क्राइम मीटिंग

एसपी कार्यालय में आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामजीलाल चंदेल, डूंगरपुर वृत्ताधिकारी अनिल मीणा, सागवाडा वृत्त अधिकारी निरंजन चारण सहित जिले के सभी थानाधिकारी मौजूद रहे.

थानों में पॉक्सो एक्ट में दर्ज मामलों की जानकारी लेते हुए जल्द अनुसंधान करने और आरोपियों की गिरफ्तारियां करते हुए पीड़िताओं को जल्द न्याय दिलाने के निर्देश दिए गए. एसपी यादव ने रात के समय वाहनों पर पथराव और वाहन चालकों से लूटपाट की घटनाओं के मामले में थानाधिकारियों से संबंधित क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए.

पढ़ेंः हिमांशु गुप्ता ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक का संभाला कार्यभार...

वही बैठक में एसपी यादव ने थानाधिकारियों को पुलिस मुख्यालय से प्राप्त लक्ष्यों को समय पर हासिल करने, मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने, वांछित अपराधियों की धरपकड़, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक मामलों में लगाम लगाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details