डूंगरपुर.बेरोजगारी देश और प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या हैं. इसी समस्या से निजात पाने के लिए प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना का आगाज किया हैं.
जिले के एसबीपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सी के जैन ने बताया की योजना के तहत राजकीय कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर कर रहे युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से स्किल कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. सरकार की इस योजना का बड़ा लाभ आदिवासी बहुल जिले के युवाओं को मिलेगा. कालेज में स्नातक और स्नातकोत्तर कर रहे युवा अपनी पढ़ाई के साथ-साथ स्किल कोर्स कर पाएंगे. ताकि पढ़ाई पूरी करने के साथ स्किल कोर्स करके वे कॉलेज से निकलते ही रोजगार से जुड़ सके.