राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः एसबीपी कॉलेज में मिलेगा अब स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण, 31 कोर्स शुरू - Skill Development Training

प्रदेश में स्नातक और स्नातकोत्तर कर रहे युवाओं के लिए सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी हैं. मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के तहत छात्र राजकीय कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर के बाद अब विद्यार्थियों को स्किल कोर्स के जरिये रोजगार के गुण सिखाए जायेंगे.

Skill development training starts from 31, Skill Development Training , dungarpur news, स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण, डूंगरपुर न्यूज

By

Published : Sep 17, 2019, 4:44 PM IST

डूंगरपुर.बेरोजगारी देश और प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या हैं. इसी समस्या से निजात पाने के लिए प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना का आगाज किया हैं.

स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण 31 से शुरु

जिले के एसबीपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सी के जैन ने बताया की योजना के तहत राजकीय कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर कर रहे युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से स्किल कोर्स का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा. सरकार की इस योजना का बड़ा लाभ आदिवासी बहुल जिले के युवाओं को मिलेगा. कालेज में स्नातक और स्नातकोत्तर कर रहे युवा अपनी पढ़ाई के साथ-साथ स्किल कोर्स कर पाएंगे. ताकि पढ़ाई पूरी करने के साथ स्किल कोर्स करके वे कॉलेज से निकलते ही रोजगार से जुड़ सके.

पढ़ेंःडूगंरपुर में ब्राउन शुगर तस्करी का मुख्य सरगना गिरफ्तार

मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना के तहत उच्च शिक्षा विभाग युवाओं को 31 प्रकार के स्किल डवलपमेंट के कोर्स करवाए जायेंगे. जिसमे व्यवहारिक पत्राचार और सुविधा सेवाए कौशल, लेखा एवं कर सहायक, वेब डेवलपर, फिटनेस ट्रेनर, योग ट्रेनर, अंग्रेजी बोलचाल और संवाद, हेयर स्टाइलिंग और ब्यूटी थेरेपी, डिजिटल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी, ग्रीन हाउस ओपरेटर, जैविक उत्पाद जैसे कुल 31 प्रकार के प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिए जायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details