डूंगरपुर. जिले में महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत डूंगरपुर जिला प्रशासन और नगरपरिषद की ओर से सफाईकर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.
गांधी जयंती सेवा सप्ताह पर सफाईकर्मियों को किया गया सम्मानित शहर के बांसडवाडा मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा रहे, जबकि कार्यक्रम में विधायक गणेश घोघरा और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभातीलाल जाट ने भी भाग लिया. इस समारोह में अतिथियों ने शहर के सफाईकर्मियों का सम्मान किया.
वहीं इस मौके पर पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी के हरिजन सबसे प्रिय थे और आज डूंगरपुर शहर ने स्वच्छता के क्षेत्र में जो नाम देशभर में कमाया है. वह सफाईकर्मियों की मेहनत के बिना संभव नहीं था. इसी को ध्यान में रखते हुए महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर स्वच्छता के सच्चे दूतो का सम्मान किया जा रहा है.
पढ़े: कहीं तबादले होने का विरोध, कहीं तबादला नहीं होने पर विरोध, विद्यार्थी सड़कों पर उतरे
ऐसे में विधायक गणेश घोघरा ने भी समारोह को संबोधित किया. अपने संबोधन में विधायक घोघरा ने विधायक मद से बांसडवाडा मोहल्ले में एक सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की. इस अवसर पर भारी संख्या में सफाई कर्मचारी के साथ मोहल्ले के लोग मौजूद थे.