राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर-सागवाड़ा निकाय चुनावों की मतगणना 31 को, 72 वार्डो में 197 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला - डूंगरपुर निकाय चुनाव मतदान संपन्न

डूंगरपुर निकाय चुनाव 2021 का मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है, जहां सशस्त्र पुलिस के जवान पहरा दे रहे है. निकाय चुनावों की मतगणना 31 जनवरी को होगी और इसके लिए निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. डूंगरपुर नगर परिषद की मतगणना डूंगरपुर तो वहीं सागवाड़ा नगरपालिका की मतगणना सागवाड़ा में ही होगी.

राजस्थान निकाय चुनाव की मतगणना, Rajasthan Municipal Election Count
डूंगरपुर-सागवाड़ा निकाय चुनावों की मतगणना 31 को

By

Published : Jan 29, 2021, 3:57 PM IST

डूंगरपुर. नगर परिषद और सागवाड़ा नगर पालिका में गुरुवार को मतदान के बाद उनकी ईवीएम मशीनों को पुलिस सुरक्षा में रखा गया है. डूंगरपुर नगर परिषद की ईवीएम को एसबीपी कॉलेज में 2 कमरों में सुरक्षित रखा गया है. दोनों कमरों को सील करने के बाद वहां सुरक्षा में सशस्त्र पुलिस ने जवान तैनात कर दिए गए है, जो दिन और रात पहरा दे रहे है. वहीं सागवाड़ा नगर पालिका की ईवीएम को सागवाड़ा में ही सुरक्षा में रखा गया है.

डूंगरपुर-सागवाड़ा निकाय चुनावों की मतगणना 31 को

उपजिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णपाल सिंह चौहान ने बताया कि डूंगरपुर नगर परिषद के 40 वार्डो में 62 बूथ पर मतदान हुआ है. मतगणना को लेकर 2 कमरों में 5-5 टेबल कुल 10 टेबल लगाएं जाएंगे. प्रत्येक टेबल पर 2-2 कर्मचारी मतगणना का कार्य करेंगे. इस तरह डूंगरपुर नगर परिषद की मतगणना 6 राउंड में पूरी होगी और करीब 1.30 घंटे में मतगणना पूरी हो जाएगी और परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे.

पढ़ें-शराब पर सियासत! 'प्रदेश में पनप रहा जहरीली शराब का कारोबार, सरकार अंकुश लगाने में विफल'

इसी तरह सागवाड़ा नगरपालिका के 35 वार्डो में 42 बूथ पर मतदान हुआ है. सागवाड़ा में 1 कमरे में ही 5 टेबल पर मतगणना होगी. साढ़े 8 राउंड में मतगणना सम्पन्न होगी. मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details