डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में ओड़ा बड़ा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने एक राहगीर को टक्कर मार दी (Dungarpur Road Accident). वाहन अहमदाबाद की ओर से आ रही थी. वहीं भागते समय वाहन ने फिर से एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में 2 साल की बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं और उनको डूंगरपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया है (3 died due to hit by vehicle Dungarpur).
बिछीवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार एक तेज रफ्तार क्रूजर अहमदाबाद की ओर से डूंगरपुर जा रही थी. क्रूजर में पहले राहगीर वीरजी पटेल (45) को टक्कर मार दी. वीरजी को कुचलते हुए क्रूजर चालक भागने लगा तो आगे एक बाइक पर जा रहे 4 लोगों को टक्कर मार दी. जोरदार की टक्कर में बाइक पर सवार 2 साल की बच्ची, एक पुरुष और 2 महिलाएं भी सड़क पर गिर गए. सभी लोगों के सिर, हाथ-पैर और शरीर पर कई जगह चोंटे आई. एक्सीडेंट के बाद भी चालक बिना रुके, वहां से भाग गया.