डूंगरपुर. कोरोना को लेकर जिले में वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है. तीसरे चरण के तहत बुजुर्ग और 45 साल से अधिक उम्र के 20 तरह की बीमारियों से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं पहले और दूसरे चरण के तहत जिन लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था, अब उनका दूसरा टीका भी लगाया जा रहा है. इसे लेकर जिले को 30 हजार वैक्सीन की नई डोज मिल गई है.
कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जिले में वैक्सीन के 30 हजार वैक्सीन की खेप मिली है. इसके बाद जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 61 सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर वैक्सीन लगवाने की सुविधा शुरू कर दी है. इसमें आसपुर की 11, बिछीवाड़ा में 12, सागवाड़ा में 14, सीमलवाड़ा में 12, डूंगरपुर ग्रामीण क्षेत्र में 9 और शहरी क्षेत्र में 3 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं. यहां 60 साल से अधिक उम्र वाले और 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 20 गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.