राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: कोरोना वैक्सीन की 30 हजार डोज मिली, 61 चिकित्सा संस्थानों पर लगेंगे टीके

डूंगरपुर में कोरोना वैक्सीन का तीसरा फेज चल रहा है. इसमें बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है. इसके लिए डूंगरपुर में 61 सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर वैक्सीन लगवाने की सुविधा शुरू कर दी है. जिले में वैक्सीन की 30 हजार डोज मिली है.

Dungarpur corona vaccine
तीसरे चरण में डूंगरपुर को कोरोना वैक्सीन की 30 हजार डोज मिली

By

Published : Mar 16, 2021, 5:24 PM IST

डूंगरपुर. कोरोना को लेकर जिले में वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है. तीसरे चरण के तहत बुजुर्ग और 45 साल से अधिक उम्र के 20 तरह की बीमारियों से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं पहले और दूसरे चरण के तहत जिन लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था, अब उनका दूसरा टीका भी लगाया जा रहा है. इसे लेकर जिले को 30 हजार वैक्सीन की नई डोज मिल गई है.

कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जिले में वैक्सीन के 30 हजार वैक्सीन की खेप मिली है. इसके बाद जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिले के 61 सरकारी चिकित्सा संस्थानों पर वैक्सीन लगवाने की सुविधा शुरू कर दी है. इसमें आसपुर की 11, बिछीवाड़ा में 12, सागवाड़ा में 14, सीमलवाड़ा में 12, डूंगरपुर ग्रामीण क्षेत्र में 9 और शहरी क्षेत्र में 3 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं. यहां 60 साल से अधिक उम्र वाले और 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 20 गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

यह भी पढ़ें-चूरू : मां के मर्डर से पहले बेटी ने चलाया म्यूजिक, फिर हथौड़े के वार से उतारा मौत के घाट

सीएमएचओ डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में राजकीय अवकाश को छोड़कर अन्य सभी दिन वैक्सीनेशन किया जाएगा. सीएमएचओ ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प है, लेकिन जो स्वयं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं, उनका चिकित्सा संस्थान में ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा.

ऐसे व्यक्ति अपना आधार कार्ड साथ लेकर अपने नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर पहुंचे और यहां स्वास्थ्यकर्मी उनका मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करने के साथ वैक्सीन की टीका लगाएंगे. वहीं वैक्सीन को लेकर लोगों को जानकारी देने के लिए जिला स्तर पर स्वास्थ्य विभाग का कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. लोग कंट्रोल रूम नंबर 02964-232486 पर कॉल कर जानकारी ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details