राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष और उनके पुत्र पर जानलेवा हमला, हमलावरों का फोटो वायरल

डूंगरपुर के लघु उद्योग भारती राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और उनके पुत्र पर बदमाशों ने हमला किया. इस जानलेवा हमले में दोनों पिता-पुत्र घायल हो गए. वहीं बदमाशों का फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वो हवा में चाकू लहराते दिख रहा है.

Dungarpur News, डूंगरपुर उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष पर हमला
डूंगरपुर लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

By

Published : Mar 23, 2021, 10:45 AM IST

डूंगरपुर.लघु उद्योग भारती राजस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और उनके पुत्र पर सोमवार देर शाम को जानलेवा हमला हुआ. जिसमें दोनों घायल हो गए. हमले में घायल पिता-पुत्र को डूंगरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं हमलावर युवकों के फोटो भी सामने आए है, जिस पर खेरवाड़ा थाना पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

डूंगरपुर लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

जानकारी के अनुसार लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और उनके पुत्र जितेंद्र शर्मा सोमवार देर शाम को अपनी कार से उदयपुर से अपने घर डूंगरपुर लौट रहे थे. इस दौरान खेरवाड़ा बस स्टैंड के पास आते ही कुछ बदमाशों ने उसकी कार पर अचानक हमला बोल दिया. बदमाशों ने उनकी कार पर पथराव किया. वहीं जितेंद्र पर चाकूओं से कई बार हमला किया, जो उसके पेट पर लगे. इससे जितेंद्र लहूलुहान होकर घायल हो गया. साथ ही बदमाशों ने योगेंद्र शर्मा पर भी पत्थरों से हमला किया, जिसमें उनके भी सिर पर गंभीर चोटें आई. हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें.कोरोना के खतरे के बीच 1.50 लाख परदेसी त्योहार मनाने लौटेंगे घर, संक्रमण को फैलने से रोकना बड़ी चुनौती: कलेक्टर सुरेश कुमार ओला

हमले में घायल योगेंद्र शर्मा और उनके पुत्र को डूंगरपुर के एक निजी अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया गया और उनका इलाज किया गया. अब दोनों की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं घटना को लेकर बदमाश युवक का एक फोटो भी वायरल हो रहा है, जिसमें युवक छुरा लहराते हुए साफ दिखाई दे रहा है. फिलहाल, उदयपुर जिले के खेरवाड़ा थाना पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. इस घटना को लेकर डूंगरपुर जिले के उद्यमियों ने आक्रोश जताते हुए हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details