राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध शराब तस्करों के खिलाफ डूंगरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब 2 लाख की शराब पकड़ी - डूंगरपुर में शराब तस्करी

डूंगरपुर पुलिस अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले एक ट्रक को पकड़ा है. इस ट्रक से करीब 2 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है और चालक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

illegal liquor in Dungarpur, liquor smuggling in Dungarpur
पुलिस ने 2 लाख की शराब पकड़ी

By

Published : Aug 18, 2020, 3:15 PM IST

डूंगरपुर.जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अलसी व मेथी बीज के कट्टों की आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक ट्रक को कब्जे में लिया है. पुलिस ने ट्रक से 31 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए ट्रक चालक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 2 लाख की शराब पकड़ी

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बिछीवाड़ा थानाधिकारी इन्द्रजीत परमार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि रतनपुर बॉर्डर से होकर एक ट्रक से शराब तस्करी करके गुजरात ले जाई जा रही है, जिस पर पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी.

पढ़ें-25 हजार के इनामी बदमाश रामबाबू उर्फ जंगल बॉय गिरफ्तार, पुलिस पर बरसाई थी गोलियां

इस दौरान पुलिस को मुखबिर के बताए अनुसार एक ट्रक आते हुए नजर आया. पुलिस ने ट्रक रुकवाकर चालक से पूछताछ की तो ट्रक के अंदर बीज होना बताया, लेकिन पुलिस को संदेह होने पर ट्रक का तिरपाल हटाकर तलाशी ली तो ट्रक में अलसी व मैथी बीज के कट्टों की आड़ में शराब के कार्टून भरे हुए थे. पुलिस ट्रक को जब्त करते हुए बिछीवाड़ा थाने पर ले गई.

पढ़ें-धौलपुर : चोरों ने बैंड संचालक की दुकान को बनाया निशाना, 80 हजार का माल किया साफ

पुलिस ने मामले में ट्रक चालक सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रक से शराब की पेटियां उतारकर गिनती की, जिस पर अवैध अंग्रेजी शराब के 31 कार्टून बरामद किए गए, जिनकी बाजार कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई जा रही है. इधर, पुलिस मामले में गिरफ्तार शराब तस्करों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि अवैध शराब की तस्करी कर गुजरात ले जाया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details