राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: नेशनल हाइवे पर होटल-ढाबों में अवैध शराब के खेल का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

डूंगरपुर पुलिस ने नेशनल हाईवे 8 पर स्थित होटल और ढाबों में अवैध शराब बेचने और ग्राहकों को परोसने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की. पुलिस को दबिश के दौरान कई होटलों और ढाबों में अवैध शराब मिली, जिसके बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

illegal liquar,  illegal liquar in dungarpur
डूंगरपुर में अवैध शराब पर कार्रवाई

By

Published : Jan 23, 2021, 3:12 PM IST

डूंगरपुर. अवैध शराब के खिलाफ प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे 8 पर स्थित होटल और ढाबों में छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को शिकायत मिली थी कि यहां अवैध रूप से शराब बेची और परोसी जा रही है. पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

डूंगरपुर में अवैध शराब पर कार्रवाई

पढ़ें:हनुमानगढ़: 25 ग्राम हेरोइन से साथ आरोपी जावेद खान गिरफ्तार

बिछीवाड़ा थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि हाइवे पर होटल, ढाबों में अवैध शराब बेचने और परोसने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर 6 जगहों पर दबिश दी गई. रतनपुर बॉर्डर के पास न्यू गुजरात होटल में जब दबिश दी गई तो अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी और ग्राहकों को बैठाकर पिलाई भी जा रही थी. पुलिस ने अवैध शराब के जखीरे के साथ होटल संचालक राजू आमलिया को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा कनबा चौकी टीम ने 10 लीटर देशी हथकढ़ महुआ शराब जब्त की है.

एनएच 8 पर गोंगा मोड़ पर निर्मल दाल-बाटी ढाबे पर पुलिस ने बोगस ग्राहक बनाकर भेजा. शराब बेचने की पुष्टि होने पर पुलिस ने दबिश दी और 30 पव्वे गंगानगर शुगर मिल के बरामद किए. पुलिस ने होटल संचालक राहुल रोत मीणा को गिरफ्तार किया. इसी तरह खजूरी में स्थित भैरूनाथ मेवाड़ ढाबे पर भी बोगस ग्राहक भेजकर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया. हाइवे पर होटल ॐ बन्ना में भी ग्राहकों को अवैध शराब बेची व परोसी जा रही थी. पुलिस ने अंग्रेजी शराब, बीयर बरामद करते हुए होटल संचालक राजेन्द्र कलाल को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details