राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: बिना वजह घूमने वालों को पुलिस ने भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए डूंगरपुर पुलिस एक्शन में है. रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के बावजूद बिना वजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया.

Dungarpur Police Action, रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए एक्शन में डूंगरपुर पुलिस

By

Published : May 6, 2021, 2:37 PM IST

डूंगरपुर.प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है. इसके बावजूद कई लोग नियमों की अव्हेलना करते हुए बिना वजह सड़कों पर वाहन लेकर घूमते हैं. ऐसे लोगो के खिलाफ पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. गुरुवार सुबह अनुमत बाजार के बंद होने के बावजूद जो लोग बिना वजह घुमते दिखाई दिए, उन्हें पुलिस ने सुरपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया. वहीं उनके वाहनों को जब्त कर थाने में रखवाए गए हैं. वहीं कई लोगों के चालान बनाकर जुर्माना भी वसूल किया गया है.

पढ़ें:कोरोना के चलते राजस्थान रोडवेज को हो रहा लाखों का घाटा, 96 की जगह 43 बसें हो रही संचालित: अनिल पारीक

ट्रैफिक इंचार्ज कमलेश चौधरी ने बताया कि शहर में 7 नाकाबंदी पॉइंट लगाकर बेवजह घुमने वाले, मास्क नहीं लगाने और कोविड गाइड लाइन का उल्लघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के निर्देशन में जिलेभर में पुलिस की ओर से कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए एक्शन में डूंगरपुर पुलिस

पढ़ें:जयपुर: बिना मास्क लगाए तेज गति में बाइक दौड़ाने वाले युवकों ने रोके जाने पर पुलिस टीम पर किया हमला

वहीं, एसपी ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण जिस तरीके से बढ़ रहा है. ऐसे में सभी को सरकार की कोविड गाइडलाइंस का पालन करना चाहिए और संक्रमण को रोकने में सहयोग करना चाहिए. इसके बाद भी कोई गाइडलाइंस को तोड़ने का प्रयास करता है और बेवजह घुमते हुए पाया जाता है तो उसे नई गाइडलाइंस के तहत क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा. वहीं, उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details