राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में मिनी ट्रक से 178 कार्टून शराब जब्त, सरकारी ठेके के बोतलों की निजी गोदाम में हो रही थी तस्करी - Dungarpur News

डूंगरपुर पुलिस (Dungarpur Police) ने शराब से भरी ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने मिनी ट्रक से 178 कार्टून शराब जब्त किया है. इस मामले में मिनी ट्रक चालक को जब्त किया है.

seized truck full of illicit liquor  Dungarpur Police
seized truck full of illicit liquor Dungarpur Police

By

Published : Aug 24, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 5:15 PM IST

डूंगरपुर. सदर थाना पुलिस ने सरकारी ठेके की शराब को अवैध रूप से परिवहन कर निजी गोदाम पर ले जाते एक मिनी ट्रक को जब्त (liquor seized in Dungarpur) किया है. पुलिस ने मिनी ट्रक से 178 कार्टून शराब और बीयर को जब्त किया है. वहीं मामले में मिनी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है.

सदर थाने के सीआई हजारीलाल मीणा ने बताया कि मंगलवार को पुलिस की एक टीम मोतली मोड़ पर वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान एक मिनी ट्रक को रोककर तलाशी ली गई. उसमें राजस्थान निर्मित शराब के कार्टून भरे हुए मिले. जिसके बाद पुलिस ने ने ट्रक को जब्त कर लिया. साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया. वहीं ट्रक से पुलिस ने 165 कार्टून बीयर और 13 कार्टून अंग्रेजी शराब के जब्त किए हैं.

यह भी पढ़ें.नियमों की उड़ाई धज्जियां, सागवाड़ा में स्कूल खोला...एक कमरे में बिठाए 50 से ज्यादा बच्चे

चालक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने डूंगरपुर शराब के सरकारी गोदाम से यह शराब भरी थी. जिसे खेरवाड़ा पोगराकला सरकारी शराब के ठेके के लिए ले गया था. इसके बाद उसने आधा माल खेरवाड़ा पोगराकला सरकारी शराब के ठेके पर खाली कर दिया. इसके बाद ठेका मालिक के कहने पर आधा माल देवल में एक निजी गोदाम में खाली करने के लिए आ रहा था.

इधर पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए आरोपी चालक प्रेमशंकर कोटेड निवासी सतीरामपुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Aug 24, 2021, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details