डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाने की रतनपुर चौकी पुलिस ने गुरुवार रात रतनपुर बोर्डर पर शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक से राजस्थान निर्मित 151 कार्टन शराब के बरामद करते हुए चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आलू की आड़ में गुजरात शराब तस्करी की जा रही थी. जब्त शराब की कीमत करीब 9 लाख रुपए बताई जा रही है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया कि मुखबिर के जरिए रतनपुर बोर्डर होकर गुजरात में शराब तस्करी की सूचना मिली थी, जिसपर रतनपुर चौकी पुलिस ने रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी शुरू की. इस दौरान गुजरात नंबर के एक ट्रक को रूकवाया गया. जब तिरपाल हटाकर देखा तो ट्रक में आलू की बोरियां भरी हुई थी, लेकिन मुखबिर की सूचना पुख्ता होने पर पुलिस ने ट्रक की सघन तलाशी ली तो आलू की आड़ में एक गुप्त केबिन में शराब के कार्टन भरे हुए थे.