राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कार की सीट के नीचे केबिन बनाकर हो रही थी शराब की तस्करी, 80 बोतलों सहित एक गिरफ्तार - डूंगरपुर न्यूज

डूंगरपुर की रामसागड़ा पुलिस ने एक कार से 80 बोतलें अवैध शराब की बरामद की हैं. तस्कर बड़ी चालाकी से शराब को कार की सीट के नीचे छुपाकर गुजरात ले जा रहा था.

dungarpur news, राजस्थान क्राइम न्यूज
अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 30, 2020, 10:28 AM IST

डूंगरपुर. जिले के रामसागड़ा थाना पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शराब से भरी एक कार को जब्त किया है. वहीं पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करते हुए कार से 80 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. जिसकी बाजार कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है.

अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. वहीं शराब तस्कर भी शराब को गुजरात तस्करी कर ले जाने से बाज नहीं आ रहे हैं लेकिन पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है.

रामसागड़ा थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी भेमजी गरासिया ने बताया की वेंजा चौकी की ओर से नाकेबंदी की गई थी. इस दौरान एक कार को रोककर चालक से पूछताछ की गई तो उसने सही जवाब नहीं दिया. जिस पर पुलिस को संदेह हुआ तो कार की तलाशी ली गई. इस दौरान कार के पीछे वाली सीट के नीचे बने स्पेशल केबिन में अंग्रेजी शराब की बोतल भरी हुई थी. जिस पर पुलिस ने कार से अंग्रेजी शराब की 80 बोतल को जब्त किया है.

यह भी पढ़ें.बांसवाड़ा: बाइक सवार दंपती से लूटपाट का खुलासा, 2 गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में उदयपुर निवासी शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. इधर, पुलिस गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि शराब तस्कर छोटी कार के जरिए शराब को गुजरात तस्करी कर ले जाने के फिराक में था. जबकि गुजरात मे शराब पर पूरी पाबंदी है.

जिस कारण वहां तस्कर मुंहमांगे दामों पर अवैध शराब बेचते हैं. बता दें कि पिछले दिनों भी रामसागड़ा थाना पुलिस ने एक कार को पकड़ा था. इस दौरान कार के बोनट और हेड लाइट में शराब को छुपाकर तस्करी की जा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details