राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पुलिस को देखकर शराब तस्कर ने भगाई कार, पीछा कर पकड़ा तो कार छोड़कर भागा...अवैध शराब जब्त - 30 cartons of illegal English liquor

जिला स्पेशल पुलिस टीम ने सागवाड़ा थाना क्षेत्र में कार से 30 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. वही, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया.

डूंगरपुर में शराब तस्करी, Liquor smuggling in Dungarpur
30 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

By

Published : May 23, 2021, 10:53 AM IST

डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने सागवाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस को देखकर शराब तस्कर कार को भगाकर ले गया और फिर कार को छोड़कर फरार हो गया. डीएसटी ने कार से 30 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. वही, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया.

30 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त

पढ़ेंःBig Action: राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर साढ़े चार करोड़ रुपए नकदी जब्त, 2 गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. डीएसटी के प्रभारी दिलीपदान ने बताया कि सागवाड़ा थाना क्षेत्र में दाता री ढाणी ठेके से एक सेंट्रो कार में दिनेश कलाल अवैध शराब भरकर तस्करी की सूचना मिली थी. इस पर डीएसटी के हेड कॉन्स्टेबल नवीन कुमार, महावीर, यशपाल की टीम ने गामड़ा बामनिया पुलिये के पास नाकाबंदी कर दी.

इस दौरान मुखबीर के बताए अनुसार एक कार आते हुए नजर आई, जिसे रुकने का इशारा किया तो तस्कर कार को तेज रफ्तार चलाते हुए भगाने लगे. इस पर डीएसटी ने उनका पीछा शुरू किया तो तस्कर ने कुछ आगे जाकर रात के अंधेरे में कार को सड़क के किनारे खड़ी कर भाग गया. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो कार में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थी, जिसे डीएसटी ने जब्त करते हुए सागवाड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.

पढ़ेंःमुख्यमंत्री गहलोत का प्रवासी राजस्थानी से संवाद, कहा- प्रवासी भाई-बहनों में है सेवा का जज्बा बेमिसाल

कार में 30 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 40 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं सागवाड़ा थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए शराब तस्कर दिनेश कलाल की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी अवैध शराब को कार में भरकर गुजरात तस्करी के फिराक में था, लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details