डूंगरपुर. अवैध बायोडीजल के खिलाफ जिला स्पेशल पुलिस टीम (डीएसटी) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. डीएसटी ने नेशनल हाइवे पर 3 हजार लीटर बॉयोडीजल से भरा एक टैंकर और पिकअप जब्त किया है. वहीं दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई रसद विभाग की ओर से की जाएगी.
पुलिस उपाधीक्षक भवानी सिंह के नेतृत्व में जिला स्पेशल पुलिस टीम ने अवैध बायोडीजल के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया. डीएसटी के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, राजगोपाल, मुकेश, यशपाल सिंह व पंकज की टीम ने बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 48 पर आमजरा के पास एक टैंकर और पिकअप को पकड़ा. टैंकर से पिकअप में रखे प्लास्टिक की टंकी में नोजल मीटर लगाकर अवैध रूप से बॉयोडीजल की बिक्री की जा रही थी.
पढ़ें:पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के आवास में चोरी...चोरों ने CCTV कैमरों के तार तोड़ खंगाल डाला पूरा घर