डूंगरपुर. जिले के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में नवाडेरा बस्ती में तीन दिन पहले हुए लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने अब इलेट्रॉनिक्स सामान भी बरामद कर लिया है. वहीं कोर्ट ने इस मामले में गिरफ्तार चारों ही आरोपियों को पुलिस रिमांड पर सौंपा है.
डूंगरपुर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामान भी किया बरामद मामले के अनुसार कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में सीमलवाड़ा रोड पर सिंटेक्स तिराहे के पास धनलक्ष्मी इंटरप्राइजेज की दुकान से 16 सितम्बर की रात को लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक्स सामान चोरी हो गया था. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने संजय डिंडोर, हरीश परमार, शंकर डामोर और बंशीलाल डामोर को गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सरकार जल्द कराए गिरदावरी : कटारिया
पुलिस ने चारों आरोपियों का गुरुवार को मेडिकल करवाने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें 5 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ करते हुए आरोपियों की निशानदेही पर चोरी कर ले गए लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें : आधी रात को बोला तलाक, तलाक, तलाक और महिला को निकाल दिया घर से
शहर कोतवाल चांदमल सिंगारिया ने बताया कि नवाडेरा में एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चोरी के आरोपी हरीश परमार और उसके सहयोगियों से पूछताछ में चोरी हुए फ्रीज, मिक्सर, फैन, कुर्सियां, एलईडी और रिवॉल्विंग कुर्सी के अलावा भी कई सामान को बरामद कर लिया गया है. साथ ही वारदात में प्रयुक्त लोडिंग टैंपो भी जब्त किया गया है. उनका कहना रहा कि पुलिस पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलने की भी उम्मीद है.