डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना पुलिस ने बुधवार को बहुचर्चित फैजान ब्लाइंड मर्डर केस में दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. वहीं, नाबालिग आरोपी के कब्जे से मृतक का ब्लूटूथ बरामद कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें-भूखंड के अवैध आवंटन का मामला: रिटायर्ड RAS अधिकारी सहित 3 को 7-7 साल की सजा, 21 लाख जुर्माना
धंबोला थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि फैजान हत्याकांड में मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी सीमलवाडा निवासी शहजाद खेराडा और गेलन निवासी मणिलाल को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों ही आरोपियों को 2 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. थानाधिकारी ने बताया कि मामले में डिटेन बाल अपचारी की निशानदेही से उसके घर से मृतक फैजान का ब्लूटुथ बरामद किया गया है. वहीं, पुलिस ने नाबालिग के साथ घटनास्थल की मौका तस्दीक की.