राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: पुलिस ने फैजान ब्लाइंड मर्डर केस में दोनों आरोपियों को कोर्ट में किया पेश - Dungarpur Police News

डूंगरपुर पुलिस ने बुधवार को फैजान ब्लाइंड मर्डर केस में दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Faizan Blind Murder Case,  Dungarpur Police News
आरोपियों को कोर्ट में किया पेश

By

Published : Mar 31, 2021, 9:48 PM IST

डूंगरपुर. जिले के धंबोला थाना पुलिस ने बुधवार को बहुचर्चित फैजान ब्लाइंड मर्डर केस में दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है. वहीं, नाबालिग आरोपी के कब्जे से मृतक का ब्लूटूथ बरामद कर लिया है. पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें-भूखंड के अवैध आवंटन का मामला: रिटायर्ड RAS अधिकारी सहित 3 को 7-7 साल की सजा, 21 लाख जुर्माना

धंबोला थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि फैजान हत्याकांड में मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी सीमलवाडा निवासी शहजाद खेराडा और गेलन निवासी मणिलाल को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों ही आरोपियों को 2 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. थानाधिकारी ने बताया कि मामले में डिटेन बाल अपचारी की निशानदेही से उसके घर से मृतक फैजान का ब्लूटुथ बरामद किया गया है. वहीं, पुलिस ने नाबालिग के साथ घटनास्थल की मौका तस्दीक की.

सीआई ने बताया कि नाबालिग को बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया है. पुलिस मामले में रिमांड पर चल रहे दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही हत्या को लेकर साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं.

पढ़ें- कोटा: मामूली कहासुनी के बाद दुकान पर बैठे युवक पर तलवार से किया बदमाशों ने हमला

वहीं, इस मामले में चौथे और मुख्य आरोपी अब्दुल रज्जाक का घटना के बाद से विषाक्त सेवन कर लेने से डूंगरपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लेगी. बता दें कि 23 मार्च को प्रेम प्रसंग के चलते फैजान की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद दूसरे दिन उसका शव तालाब में हाथ-पैर से पत्थर बंधे हुए मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details