डूंगरपुर.बाल तस्करी और बाल श्रम के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए धंबोला थाना क्षेत्र में एक ईंट के भट्टे पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई में 9 बच्चों को मुक्त करवाया गया है. वहीं पुलिस ने एक मैट को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस की स्पेशल टीम ने धंबोला थाना क्षेत्र में गुजरात राज्य से सटे पुनावाड़ा गांव में एक ईंट के भट्टे पर कार्रवाई की. स्पेशल टीम की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. पुलिस को ईंट भट्ठे पर काम करते हुए 9 बच्चे मिले. जिसमें लड़के और लड़कियां शामिल हैं. इन बच्चों की उम्र करीब 12 से 17 साल के बीच है. इसके बावजूद बच्चों से ईंटे बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई और अन्य मजदूरी का काम कराया जा रहा था. पुलिस ने बच्चों को मजदूरी करते हुए मुक्त करवाया. पुलिस ने मैट रणछोड़लाल डामोर निवासी पुनावाड़ा को गिरफ्तार किया है.