डूंगरपुर.जिले के आसपुर थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान अपराधियों की धड़-पकड़ के साथ सामाजिक सरोकार में भी अपना योगदान देते हैं. इस बार इन्होंने 3 आदिवासी बालिकाओं का स्कूल में प्रवेश करवाया दिवाली का तोफा दिया है. साथ ही उनकी पढ़ाई के खर्च की जिम्मेदारी भी ली. ताकि वह आगे चलकर अपने परिवार और देश का नाम रोशन कर सके.
बता दें कि आसपुर थाना क्षेत्र के रायकी निवासी तुलसी मीणा अपने पति और तीन बच्चियों के साथ अहमदाबाद में रहती थी. लेकिन तुलसी का पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता था, जिसके चलते तुलसी अपनी तीनों बेटियों की पढ़ाई छुड़वाकर डूंगरपुर आ गई थी. लेकिन अहमदाबाद स्कूल से टीसी नहीं मिलने के चलते तुलसी की तीनों बेटियों को स्कूल में प्रवेश नहीं मिल रहा था. इस पर तुलसी ने एसपी डूंगरपुर का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद एसपी जय यादव ने इस मामले में आसपुर थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान को कार्रवाई के निर्देश दिए.