राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिवाली पर आदिवासी बेटियों को पुलिस का तोहफा, थानाधिकारी की पहल पर स्कूल में मिला एडमिशन, पढ़ाई की जिम्मेदारी भी ली - Dungarpur police social concern

डूंगरपुर में पुलिस ने अपनी एक अलग ही मिसाल पेश की है. यहां पुलिस को अपराधियों को पकड़ते हुए देखा है, लेकिन आसपुर थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए पढ़ाई की की इच्छुक 3 आदिवासी बालिकाओं का स्कूल में प्रवेश करवाया और उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी ली. साथ ही उन्हें दिवाली के उपहार भी दिए हैं.

police girls got admission,पुलिस बालिकाओं कराया प्रवेश

By

Published : Oct 25, 2019, 7:18 PM IST

डूंगरपुर.जिले के आसपुर थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान अपराधियों की धड़-पकड़ के साथ सामाजिक सरोकार में भी अपना योगदान देते हैं. इस बार इन्होंने 3 आदिवासी बालिकाओं का स्कूल में प्रवेश करवाया दिवाली का तोफा दिया है. साथ ही उनकी पढ़ाई के खर्च की जिम्मेदारी भी ली. ताकि वह आगे चलकर अपने परिवार और देश का नाम रोशन कर सके.

दिवाली पर आदिवासी बेटियों को पुलिस ने दिया तोहफा

बता दें कि आसपुर थाना क्षेत्र के रायकी निवासी तुलसी मीणा अपने पति और तीन बच्चियों के साथ अहमदाबाद में रहती थी. लेकिन तुलसी का पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता था, जिसके चलते तुलसी अपनी तीनों बेटियों की पढ़ाई छुड़वाकर डूंगरपुर आ गई थी. लेकिन अहमदाबाद स्कूल से टीसी नहीं मिलने के चलते तुलसी की तीनों बेटियों को स्कूल में प्रवेश नहीं मिल रहा था. इस पर तुलसी ने एसपी डूंगरपुर का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद एसपी जय यादव ने इस मामले में आसपुर थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान को कार्रवाई के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : ये है कोटा की आरएसी : आपात स्थिति में मोर्चा संभालने के अलावा अब पर्यावरण की सुरक्षा में भी उतरी बटालियन

दिवाली के लिए दिए उपहार

वहीं रिजवान ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए अहमदाबाद स्कूल से तीनों बच्चियों की टीसी मंगवाई और बच्चियों का प्रवेश खेड़ा आसपुर स्कूल में करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी. वर्तमान में दिवाली का अवकाश होने के चलते थानाधिकारी स्कूल के शिक्षकों को थाने में बुलवाकर स्कूल में प्रवेश सम्बन्धी दस्तावेज जमा करवाए. वहीं तीनों बच्चियों को दिवाली के उपहार भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details