डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने 13 अक्टूबर को थाना गांव में युवक के शव मिलने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, लेकिन परिजनों ने उसे देख लिया और उसे पकड़ने उसके पीछे भागे. इसी बीच युवक कुएं में गिर गया. जिसके बाद आरोपियों ने उसके शव को कुएं से निकालकर एनिकट में फेंक दिया. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
प्रशिक्षु आरपीएस भवानीसिंह ने बताया की 13 अक्टूबर को थाना गांव में एक एनिकट के पास युवक का सड़ा-गला शव मिला था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. जिसमें शव की पहचान खेरवाडा के नया गांव निवासी जितेन्द्र मेघवाल के रूप में हुई थी. मामले में परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने हत्या के शक में अनुसंधान शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर लोडवाडा निवासी दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की.