डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने धंबोला थाना क्षेत्र में एक घर मे छुपाकर रखी हुई अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की ओर से जिले में अवैध शराब तस्करी व भंडारण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जिला स्पेशल पुलिस टीम को धंबोला थाना क्षेत्र के भंडारी गांव में अवैध शराब रखने की शिकायत मिली. इस पर डीएसटी टीम के धर्मवीर सिंह, नवीन कुमार, महावीर, मानशंकर, मुकेश, पंकज ने दबिश दी. पुलिस ने भंडारी गांव में घर पर कार्रवाई की तो मौके पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब भरी हुई थी.