राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Wine Smuggling in Dungarpur : 30 लाख की शराब से भरा ट्रक पकड़ा, पशु आहार की आड़ में हो रही थी तस्करी - Dungarpur Latest News

नशा तस्करों के खिलाफ (Wine Smuggling in Dungarpur) डूंगरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 30 लाख की शराब से भरे ट्रक को रतनपुर बॉर्डर पर पकड़ा है. पशु आहार की आड़ में तस्करी हो रही थी.

Wine Smuggling in Dungarpur
Wine Smuggling in Dungarpur

By

Published : Mar 23, 2023, 3:23 PM IST

डूंगरपुर एसपी ने क्या कहा...

डूंगरपुर. बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने 30 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब से भरे एक ट्रक को जब्त किया है. शराब की पेटियों को पशु आहार के कट्टों के नीचे छुपाकर रखा गया था. शराब को पंजाब से गुजरात के लिए तस्करी करते ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि अवैध शराब और नशे की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

इसी के तहत बिछीवाड़ा थानाधिकारी अनिल देवल, रतनपुर चौकी प्रभारी गजराज सिंह, कांस्टेबल रिपुदमन सिंह, सुनील जांगिड़, श्यामलाल, गिरीश, सुरेंद्र सिंह की टीम ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर दी. इस दौरान उदयपुर, डूंगरपुर की ओर से आने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी. जोधपुर नंबर का एक ट्रक आते हुए नजर आया, जिसे रुकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की.

पढ़ें :Brown Sugar smuggling : 72 करोड़ की तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, NCB इंदौर टीम को सौंपा

इस दौरान ड्राइवर हरिराम पुत्र दुर्गाराम देवासी निवासी सिनला, पुलिस थाना जैतारण पाली ने ट्रक में पशु आहार भरा होना बताया. पुलिस को शक होने पर ट्रक की तलाशी ली. इस पर पशु आहार के कट्टों के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई मिलीं. ड्राइवर से पूछताछ की तो वह कोई जवाब नहीं दे सका. इस पर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. पुलिस ने ट्रक में भरी शराब की पेटियों को उतारकर गिनती की तो उसमें 401 पेटी अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने शराब के साथ ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं, ट्रक ड्राइवर हरिराम देवासी को गिरफ्तार कर लिया है. शराब को पंजाब से गुजरात तस्करी कर ले जाना बताया है. फिलहाल, पुलिस पंजाब और गुजरात में शराब तस्करी को लेकर जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details