राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कंटेनर से 30 लाख रुपए की शराब जब्त, चालक गिरफ्तार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

डूंगरपुर जिले में पुलिस ने एक कंटेनर से करीब 30 लाख (Dungarpur police seizing illegal liquor) रुपए की शराब जब्त की है. पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Dungarpur police arrested the driver,  Dungarpur police action
कंटेनर से 30 लाख रुपए की शराब जब्त.

By

Published : Jul 15, 2023, 3:46 PM IST

डूंगरपुर.जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है. वहीं कंटेनर से 30 लाख रुपए की शराब जब्त की है. शराब को रोहतक हरियाणा से भरकर गुजरात ले जाया जा रहा था. पुलिस आरोपी कंटेनर चालक से पूछताछ कर रही है.

बिछीवाड़ा थाने के थानाधिकारी मदनलाल खटिक ने बताया कि जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत मुखबिर के जरिए राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर से अवैध शराब तस्करी की सुचना मिली थी. इस पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस की ओर से रतनपुर बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई. इस दौरान एक कंटेनर को रोकने का इशारा किया तो चालक ने कंटेनर की गति बढ़ा दी.

पढ़ेंः उदयपुर से गुजरात सप्लाई के लिए जा रही थी अवैध शराब, डूंगरपुर में धर लिए गए तस्कर

इस पर पुलिस जाप्ते की ओर से घेरकर कंटेनर को रोका गया. पुलिस ने चालक से कंटेनर में भरे माल के बारे में पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. शक के आधार पर पुलिस ने कंटेनर की सील तोड़कर तलाशी ली. इस दौरान कंटेनर से पंजाब निर्मित शराब भरी हुई मिली. इस पर पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए कंटेनर जब्त किया है. पुलिस ने कंटेनर से 377 कार्टन शराब बरामद की है. पुलिस ने बताया कि जब्त शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए है. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कंटेनर चालक हरियाणा के महेम निवासी भगवान पुत्र होशियारा को गिरफ्तार किया है. आरोपी चालक ने पूछताछ में कंटेनर को रोहतक हरियाणा से गुजरात ले जाना बताया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details