राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौज-मस्ती के लिए दोस्तों ने मिलकर बनाई गैंग, चोरी की 12 से अधिक वारदातों को दिया अंजाम...5 गिरफ्तार - Dungarpur News

डूंगरपुर पुलिस ने सोमवार को चोरी करने वाली गैंग के 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 3 महीने में चोरी की करीब 12 से अधिक वारदातें करना कबूल किया है.

Theft case in Dungarpur, Dungarpur Police
5 गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2021, 8:47 AM IST

डूंगरपुर. जिले के चितरी थाना पुलिस ने सोमवार को एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने चितरी सहित आसपास के क्षेत्र में चोरी की वारदातें करने वाली गैंग के 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने चोरी की 12 से ज्यादा वारदातें करना कबूल कर लिया है.

पढ़ें- भीलवाड़ाः 3 जैन मंदिरों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का किया खुलासा, मुख्य सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार

थानाधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि चितरी, सागवाड़ा और कुंआ थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही थी. सुने घर, दुकान और वाहनों से पेट्रोल चोरी की घटनाओं के चलते वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों पर निगरानी शुरू कर दी. थानाधिकारी ने बताया कि इस दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे. इस पर पुलिस ने सुरेश रोत, पंकज रोत, रवि उर्फ राजेन्द्र बामणिया, रोहित ननोमा निवासी जोधपुरा और संजय डामोर निवासी खड़गदा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों से पूछताछ की तो ओबरी, सागवाड़ा, चितरी थाना क्षेत्र में चोरी की 12 से ज्यादा वारदातें करना कबूल कर लिया है.

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें आरोपियों ने अपने कुछ अन्य साथियों के नाम भी बताएं हैं. जिस पर उनकी तलाश भी शुरू कर दी है. आरोपियों ने मौज मस्ती के लिए चोरी की वारदातें करना बताया है. फिलहाल, उनसे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details