राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: जन्माष्टमी पर जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - 11 जुआरी गिरफ्तार

डूंगरपुल जिले के आसपुर थाना पुलिस ने एक घर में दबिश देकर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके पास से कैश समेत मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

ग्यारह जुआरी गिरफ्तार, Eleven gamblers arrested

By

Published : Aug 24, 2019, 7:52 PM IST

डूंगरपुर. जिले के आसपुर थाना पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जुआ-सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक घर में दबिश देकर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के पास से 55 हजार 800 रुपये कैश के साथ मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किए हैं.

जन्माष्टमी के मौके पर 11 जुआरी गिरफ्तार

आसपुर थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आसपुर कस्बे में एक रिहायशी घर में ताश के पत्तों पर जुआ खेला जा रहा है. इस पर पुलिस टीम ने भगु डबगर के घर पर दबिश दी. घर के एक कमरे में ताश के पत्तों पर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा था. दो ग्रुप बनाकर कुल 11 लोग जुआ खेल रहे थे. पुलिस को देखकर मोके पर हड़कंप मच गया.

पढ़ें. नागौर के बंशीवाला मंदिर में रात 12 बजे के बाद 251 किलो पंचामृत का बंटेगा प्रसाद

पुलिस ने मौके से जुआ खेलते हुए 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से ताश के पत्ते, दांव पर लगे 55 हजार 800 रुपये नकद जब्त कर लिए गए हैं. वहीं उनके पास से 11 मोबाइल और 4 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं. पुलिस ने जुआ खेलते हुए धर्मेन्द्र खटीक, रामु डबगर, गणेश डबगर, दीपक डबगर, कल्पेश डबगर, दशरथ डबगर, विजय डबगर, विष्णु डबगर, संजय डबगर, मनोज डबगर, विनोद डबगर को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details