डूंगरपुर. जिले के आसपुर थाना पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जुआ-सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक घर में दबिश देकर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जुआरियों के पास से 55 हजार 800 रुपये कैश के साथ मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किए हैं.
आसपुर थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आसपुर कस्बे में एक रिहायशी घर में ताश के पत्तों पर जुआ खेला जा रहा है. इस पर पुलिस टीम ने भगु डबगर के घर पर दबिश दी. घर के एक कमरे में ताश के पत्तों पर बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा था. दो ग्रुप बनाकर कुल 11 लोग जुआ खेल रहे थे. पुलिस को देखकर मोके पर हड़कंप मच गया.