डूंगरपुर. जिला स्पेशल पुलिस टीम ने गुरुवार देर रात जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीएसटी (dungarpur ) ने सागवाड़ा थाना क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही जुआरियों से 2 लाख रुपए से ज्यादा की राशि भी बरामद की है.
डूंगरपुर में जुआ के खिलाफ डीएसटी की बड़ी कार्रवाई, 10 जुआरी गिरफ्तार...2 लाख 14 हजार की नकदी बरामद - डूंगरपूर में 10 जुआरी गिरफ्तार
डूंगरपुर में जुआ के खिलाफ डीएसटी (dungarpur) टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 2 लाख 14 रुपए की नकद राशि भी बरामद की गई है.
पढ़ें.कोटा में 8 हजार की रिश्वत लेते SHO ट्रैप, ACB ने किया गिरफ्तार
डीएसटी प्रभारी दिलीपदान ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पुनर्वास कॉलोनी में खुले प्लॉट में छापेमार कार्रवाई की गई. जहां मौके पर डीएसटी टीम ने घेरा डालकर जुआ खेलते 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. वहीं जुआरियों के कब्जे से 2 लाख 14 हजार 600 रुपये की नकद राशि भी बरामद की है. जुआरियों को सागवाड़ा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. जिसके बाद पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.