डूंगरपुर.पुलिस के मुखिया जय यादव की ओर से सकारात्मक सामाजिक कार्यों की पहल पर डूंगरपुर पुलिस के अधिकारी से लेकर जवान तक सेवा से जुड़ गए हैं. जिले के रामसागड़ा थाना पुलिस एक बार फिर गरीब और असहाय बच्चों के लिए मददगार साबित हुई है. बता दें कि बच्चों की मां भावना ने 14 जनवरी को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं पिता अरविंद बीमार रहने के कारण बच्चों के देखभाल करने में असमर्थ हैं.
जिस वजह से बच्चों की अच्छी परवरिश नहीं हो पा रही है. जिसको देखते हुए पुलिस ने इन 3 बच्चों को गोद लिया, ताकि उन्हें अच्छा भविष्य मिल सके. रामसागड़ा थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार और एएसआई मोहन सिंह राव ने बताया कि अरविंद के चारों बच्चों कि दयनीय स्थिति को देखक उन्हें गोद लेने का फैसला लिया. उसके बाद पुलिस ने अरविंद के तीनों बच्चों को गोद ले लिया. जिन्हें वह अपने साथ डूंगरपुर मुस्कान संस्थान पहुंचे, जहां तीनों बच्चों का एडमिशन करवाया.