राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर पुलिस बेमिसालः मां की मौत के बाद तीन बच्चों के लालन-पालन का उठाया बीड़ा - Humanity of Dungarpur police

डूंगरपुर पुलिस का एक बार फिर से मानवीयता का चेहरा समाने आया है. जहां उन्होंने 3 बच्चों को गोद लिया है, जिनकी मां की मौत पिछले महीने हो गई थी और पिता बीमार रहते हैं, लेकिन पुलिस बच्चों के लिए मददगार बनकर सामने आई है. पुलिस ने इन बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उठाई है.

डूंगरपुर पुलिस की मानवीयता, dungarpur news
डूंगरपुर पुलिस ने लिया 3 बच्चों को गोद

By

Published : Feb 4, 2020, 3:22 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 7:11 AM IST

डूंगरपुर.पुलिस के मुखिया जय यादव की ओर से सकारात्मक सामाजिक कार्यों की पहल पर डूंगरपुर पुलिस के अधिकारी से लेकर जवान तक सेवा से जुड़ गए हैं. जिले के रामसागड़ा थाना पुलिस एक बार फिर गरीब और असहाय बच्चों के लिए मददगार साबित हुई है. बता दें कि बच्चों की मां भावना ने 14 जनवरी को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वहीं पिता अरविंद बीमार रहने के कारण बच्चों के देखभाल करने में असमर्थ हैं.

अब तीन बच्चों की परवरिश करेगी डूंगरपुर पुलिस...

जिस वजह से बच्चों की अच्छी परवरिश नहीं हो पा रही है. जिसको देखते हुए पुलिस ने इन 3 बच्चों को गोद लिया, ताकि उन्हें अच्छा भविष्य मिल सके. रामसागड़ा थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार और एएसआई मोहन सिंह राव ने बताया कि अरविंद के चारों बच्चों कि दयनीय स्थिति को देखक उन्हें गोद लेने का फैसला लिया. उसके बाद पुलिस ने अरविंद के तीनों बच्चों को गोद ले लिया. जिन्हें वह अपने साथ डूंगरपुर मुस्कान संस्थान पहुंचे, जहां तीनों बच्चों का एडमिशन करवाया.

पढ़ेंः डूंगरपुर: 2 महीने से फरार बजरी माफिया दिग्विजय सिंह गिरफ्तार

वहीं बच्चों की बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया और उनकी अच्छी परवरिश के निर्देश दिए गए. बता दें कि डूंगरपुर पुलिस ने मानवीयता से जुड़े कई काम किए हैं, जिसके तहत रामसागड़ा थाना पुलिस ने पिछले महीनों में अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनके परवरिश और पढ़ाई का जिम्मा उठाया था. वहीं चितरी थाना पुलिस ने एक आदिवासी बेटी की शादी करवाई.

Last Updated : Feb 5, 2020, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details