राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुरः परिवहन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए तेज रफ्तार पिकअप पलटी, 2 लोग घायल - Dungarpur Transport Departmen

डूंगरपुर में तेज रफ्तार से चल रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से  घायल हो गए. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डूंगरपुर परिवहन विभाग,Dungarpur Transport Departmen

By

Published : Nov 22, 2019, 7:07 PM IST

डूंगरपुर. जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए तेज रफ्तार में चल रही पिकअप मेरोप मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार धंबोला जीएसएस से नई डीपी लेकर कुछ लोग झरनी गांव गए थे, जहां नई डीपी चढ़ाकर पुरानी डीपी लेकर वापस आ रहे थे. इस दौरान सीमलवाड़ा तहसील के पास परिवहन विभाग की टीम की कार्रवाई को देख चालक ने पिकअप को तेज रफ्तार से भगाना शुरू कर दिया. जिसके बाद परिवहन विभाग की टीम ने पिकअप का पीछा किया.

डूंगरपुर में तेज रफ्तार में चल रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई

यह भी पढ़ें-स्पेशल: जिनको Business का 'क' 'ख' 'ग' 'घ' नहीं आता, उन आदिवासी महिलाओं की 'गुलाबी गैंग' बनी कंपनियों की पहली पसंद

इस दौरान मेरोप मोड़ पर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं हादसे में पिकअप चालक सहित 2 लोग घायल हो गए, जबकि 3 अन्य लोग मौके से भाग गए. वहीं हादसे के बाद परिवहन विभाग के कार्मिक भी मौके से रवाना हो गए. हादसे की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को धम्बोला अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर एक घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं धम्बोला पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details