डूंगरपुर. प्रदेशभर में पटवारी पिछले लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों को सरकार की ओर से अब तक पूरा नहीं किया गया है. इसी से आक्रोशित डूंगरपुर जिले के पटवारियों ने मंगलवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत पटवारी लंबे समय से आंदोलनरत हैं. इसके बावजूद सरकार की ओर से उनकी मांगों को लेकर अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है. ऐसे में पटवारी अब प्रशासन के सरकारी ग्रुप से रिमूव हो गए हैं. इससे प्रशासनिक कार्य प्रभावित होंगे. इस मौके पर पटवार संघ डूंगरपुर के जिलाध्यक्ष खेमेश्वर जोशी ने बताया कि पटवारियों की मांगों को लेकर सरकार के स्तर पर समझोता हो चुका है. लेकिन, उसके बावजूद पर सरकार उन समझौतों को लागू नहीं कर रही है.