डूंगरपुर. प्रदेश की डूंगरपुर नगर परिषद ने स्वच्छता के क्षेत्र में राजस्थान ही नहीं देशभर में परचम लहराया है. केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतरीन कार्य के लिए 20 अगस्त को दिल्ली में स्वच्छता अवार्ड से नवाजा जाएगा. स्वच्छता के लिए देशभर में मशहूर डूंगरपुर नगर परिषद ने इस बार भी स्वच्छता सर्वेक्षण में डंका बजाया है.
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने डूंगरपुर निकाय को पत्र भेजते हुए स्वच्छता अवार्ड के लिए आमंत्रित किया है. डूंगरपुर सभापति केके गुप्ता ने बताया कि देश के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 का परिणाम 20 अगस्त को आने वाला है और परिणाम से पहले डूंगरपुर निकाय को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का पत्र मिला है, जिसमें डूंगरपुर निकाय को सम्मान देने की बात लिखी गई है. हालांकि, इस पत्र में स्थान का उल्लेख नहीं किया गया है.