राजस्थान

rajasthan

डूंगरपुर: मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना बंद करने के विरोध में एनएसयूआई, एसबीपी कॉलेज के सामने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 9, 2021, 7:19 PM IST

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना को बंद करने के विरोध में एनएसयूआई के विद्यार्थी कलेक्ट्रेट के पास एकत्रित हुए और फिर एनएसयूआई ने एसबीपी कॉलेज के सामने प्रदर्शन कर कॉलेज प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.

NSUI protest in dungarpur, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना बंद होने पर रोष
एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

डूंगरपुर. राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना बंद करने के विरोध में डूंगरपुर जिले के छात्र संगठन एनएसयूआई ने एसबीपी कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया. इस अवसर पर एनएसयूआई ने कॉलेज प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा और छात्रवृत्ति योजना को चालू रखने की मांग की.

एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना को बंद करने के विरोध में एनएसयूआई के विद्यार्थी कलेक्ट्रेट के सामने एकत्रित हुए. इसके बाद एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अरविंद यादव में नेतृत्व में कॉलेज विद्यार्थियों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर अरविन्द यादव ने बताया की राज्य सरकार ने ऐसे छात्र-छात्राएं है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति कमज़ोर होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते. इस बात पर ध्यान देते हुए राज्य मुख्यमंत्री ने छात्रवृत्ति योजना को शुरू करने की पहल की थी, लेकिन सरकार ने अब इस योजना को बंद कर दिया है जिससे गरीब छात्रों को नुकसान उठाना पड़ेगा.

पढ़ें:धनला सरपंच की अनोखी पहल: गांव की सभी महिलाओं का करवाया बीमा, सभी की प्रीमियम राशि भी भरी

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने कहा कि कॉलेज प्राचार्य को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सरकार से फिर से मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना को शुरू करने की मांग की है. सरकार की ओर से इन मांगों के पूरा नहीं होने पर एनएसयूआई ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details