डूंगरपुर. नगर परिषद सभापति पद को लेकर मतदान हुआ. मतदान को लेकर भाजपा के सभी 27 पार्षद बाड़ेबंदी से मतदान करने पहुंचे. वोट डालने के बाद भाजपा के पार्षद एक बार फिर बाडेबंदी में चले गए. अब इन पार्षदों के कल सोमवार को उपसभापति पद के चुनाव में ही आने की संभावना है.
डूंगरपुर निकाय चुनाव में सभापति पद को लेकर मतदान हुआ... डूंगरपुर नगर परिषद में सभापति पद को लेकर सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हुआ. 40 पार्षदों में से 34 पार्षद अब तक मतदान कर चुके हैं. बीजेपी समर्थित निर्दलीय 5 पार्षदों ने वोट कर दिया है. वहीं, 28 जनवरी को मतदान के बाद से भाजपा के 27 पार्षद बाड़ेबंदी में चले गए थे. रविवार को सभापति पद में मतदान को लेकर सभी 27 पार्षद एक बार फिर बाड़ेबंदी से मतदान के लिए पहुंचे.
पढ़ें:राजस्थान नगर निकायों में कहां किसका बना बोर्ड...देखें Live Update
इन पार्षदों को एक बस के जरिए बाड़ेबंदी से लाया गया. भाजपा के सभापति प्रत्याशी अमृतलाल कलासुआ सहित सभी 27 पार्षदों ने एक-एक कर अपना वोट डाला. उसके साथ ही भाजपा से बागी होकर चुनाव जीते नितिन प्रकाश ने भी वोट डाला, जबकि एक अन्य भाजपा के बागी शार्दूल सिंह राठौड़ ने भी इससे पहले अपना वोट डाला. दोनों ही बागी भाजपा की बाड़ेबंदी में नहीं थे. वोट डालने के बाद भाजपा के 27 पार्षद एक बार फिर बस में बैठकर बाड़े बंदी में चले गए, ताकि कल सोमवार को होने वाले उपसभापति पद के चुनाव में किसी तरह का कोई डर नहीं रहे. इधर, कांग्रेस के पास सभापति के लिए कोई दावेदार नहीं होने कारण कांग्रेस के 6 पार्षद अब तक मतदान के लिए नहीं पहुंचे हैं.