डूंगरपुर.देश में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ काम करने में लगे हुए हैं. इसी तरह डूंगरपुर नगरपरिषद के स्वच्छता सैनिक भी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, साफ़-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम करते हुए शहर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगे हुए है. शहर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए दिन- रात सेवा में लगे इन स्वच्छता सैनिको की हौसला अफजाई के लिए नगरपरिषद सभापति केके गुप्ता ने आगे आकर इन्हे सम्मानित किया है.
शहर के तहसील चोराहे पर सभापति केके गुप्ता ने सभी स्वच्छता सैनिकों को सम्मानित करते हुए सभी को टी-शर्ट और पानी की बॉटल भेट की. वहीं इस मौके पर होटल एसोसिएशन ने प्रत्येक स्वच्छता सैनिक को प्रोत्साहन राशी भेट की. सभापति गुप्ता ने कहा कि, पुरे शहर को संक्रमण से मुक्त रखने में नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों का बड़ा योगदान है. ये अपने परिवार और अपनी चिंता छोड़ कर केवल शहरवासियों को संक्रमण से मुक्त रखने के लिए रात-दिन मेहनत कर रहे हैं.
पढ़ेंःकटारिया ने सीएम को लिखा पत्र, लॉकडाउन में मिलने वाली छूट पर जताई चिंता