राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट

डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति अमृत कलासुआ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने खुद को अपने घर पर ही होम आइसोलेट कर दिया है और उनके संपर्क में आने वाले लोगों से भी कोविड जांच करवाने की अपील की है.

dungarpur latest news  rajasthan latest news
डूंगरपुर नगर परिषद सभापति अमृत कलासुआ कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 2, 2021, 10:16 PM IST

डूंगरपुर.जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं डूंगरपुर शहरी क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. इसी के तहत डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति और भाजपा नेता अमृत कलासुआ भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. मेडिकल कॉलेज से उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्होंने खुद को अपने घर में होम आइसोलेट कर दिया है.

वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से उन्हें दवाइयां भी दे दी गई है. हालांकि कलासुआ खुद रिटायर्ड सीनियर मेल नर्स हैं. इसके अलावा उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोशल मीडिया पर अपने मिलने वालों और संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच करवाने की अपील की है.

पढ़ें:डूंगरपुर: कलेक्टर ने सरकार की नई गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए पार्षदों से मांगा सहयोग

बता दें कि सभापति कलासुआ शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सक्रिय थे. शहर के वार्डों में सैनिटाइजेशन से लेकर जागरूकता को लेकर लगातार प्रयास कर रहे थे. गौरतलब है कि इससे पहले डूंगरपुर-बांसवाडा सांसद कनकमल कटारा, कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और दोनों भी अभी अपने घरों पर होम आइसोलेट हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details