डूंगरपुर.जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं डूंगरपुर शहरी क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. इसी के तहत डूंगरपुर नगर परिषद के सभापति और भाजपा नेता अमृत कलासुआ भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. मेडिकल कॉलेज से उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्होंने खुद को अपने घर में होम आइसोलेट कर दिया है.
वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से उन्हें दवाइयां भी दे दी गई है. हालांकि कलासुआ खुद रिटायर्ड सीनियर मेल नर्स हैं. इसके अलावा उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोशल मीडिया पर अपने मिलने वालों और संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच करवाने की अपील की है.