राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री गहलोत की अपील पर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने दिया 3 करोड़ रुपए का बजट - सीएम गहलोत ने की विधायकों से अपील

कोरोना के बढ़ते खतरे से लोगों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत की अपील पर डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने भी 18 से 44 साल के युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए 3 करोड़ रुपए के बजट की अनुशंसा की है. इससे अब युवाओं के वैक्सीनेशन को लेकर बजट की कोई समस्या नहीं होगी.

dungarpur latest news  rajasthan latest news
डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने दिया 3 करोड़ रुपए का बजट

By

Published : May 21, 2021, 8:08 PM IST

डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, तो वहीं कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कारगर उपाय है. जिसे लेकर 18 से 44 साल के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है. युवाओं के वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी विधायकों से 3 करोड़ रुपए का बजट टीकाकरण के लिए देने की अपील की थी.

डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने दिया 3 करोड़ रुपए का बजट

जिसपर डूंगरपुर से विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने विधायक मद से 3 करोड़ रुपए का बजट वैक्सीनेशन के लिए देने की अनुशंषा कर दी है. विधायक गणेश घोघरा ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अनुशंसा पत्र लिखा है.

जिसमें विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि नेशनल हाईवे पर बिछीवाड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एंबुलेंस की सबसे ज्यादा जरूरत है. इसके लिए बिछीवाड़ा सीएससी को एक एंबुलेंस की अनुशंसा भी की गई है.

पढ़ें:SPECIAL : अलवर में मोक्षधाम, धर्मशाला, कुर्सियों और पेड़ों पर रखी हैं अस्थियां...लॉकडाउन के कारण नहीं हो रहा विसर्जन

इसके अलावा विधायक ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है. राज्य सरकार ने 18 से 44 साल के युवाओं को भी फ्री वैक्सीनेशन के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है.

डूंगरपुर में 'Save the Children' ने कोरोना पीड़ितों के लिए दिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

कोरोना काल में हर कोई परेशान है तो कई भामाशाह और स्वयंसेवी संगठन कोरोना पीड़ितों और उनके परिजनों की मदद में जुटे हुए हैं. इसके अलावा कई लोग चिकित्सा उपकरणों के माध्यम से सहयोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details