डूंगरपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है, तो वहीं कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कारगर उपाय है. जिसे लेकर 18 से 44 साल के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है. युवाओं के वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी विधायकों से 3 करोड़ रुपए का बजट टीकाकरण के लिए देने की अपील की थी.
जिसपर डूंगरपुर से विधायक और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा ने विधायक मद से 3 करोड़ रुपए का बजट वैक्सीनेशन के लिए देने की अनुशंषा कर दी है. विधायक गणेश घोघरा ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को अनुशंसा पत्र लिखा है.
जिसमें विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि नेशनल हाईवे पर बिछीवाड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एंबुलेंस की सबसे ज्यादा जरूरत है. इसके लिए बिछीवाड़ा सीएससी को एक एंबुलेंस की अनुशंसा भी की गई है.