राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: अवैध बंगाली डॉक्टरों के खिलाफ छापामार कार्रवाई, एक्सपायरी दवाइयों सहित 3 दवाखाने सीज - Dungarpur news

डूंगरपुर में अवैध दवाखानों और बिना डिग्री के बंगाली डॉक्टरों के खिलाफ चिकित्सा विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत विभाग ने शुक्रवार को बिछीवाड़ा क्षेत्र के 3 दवाखानों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज कर दिया गया.

डूंगरपुर अवैध दवाखानों कार्रवाई, Dungarpur illegal dispensaries action

By

Published : Nov 8, 2019, 5:55 PM IST

डूंगरपुर.जिले में लंबे समय से झोलाछाप बंगाली डॉक्टर मरीजों का इलाज कर उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जिसको रोकने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर बीसीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा के नेतृत्व में छापेमार कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते शुक्रवार को बिछीवाड़ा ब्लॉक में एक साथ तीन झोलाछाप दवाखानों पर दबिश कर कार्रवाई की गई. इस दौरान कई डॉक्टर दवाखाने बंद कर मौके से फरार हो गए.

अवैध दवाखानों पर चिकित्सा विभाग की कार्रवाई

बीसीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा ने बताया कि बिछीवाड़ा में नेगी दवाखाना, महालक्ष्मी दवाखाना और एक अन्य दवाखाने पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान उनके क्लीनिक पर अवैध तरीके से रखी गई एलोपैथिक और कई एक्सपायरी डेट दवाइयां मिली, जिन्हें विभाग ने जब्त कर ली.

यह भी पढ़ेंः आर्थिक सुधारों को लेकर कांग्रेस का रोना, 55 साल में खुद कुछ नहीं कर पाए : सतीश पूनिया

बता दें कि फर्जी झोलाछाप बंगाली डॉक्टरों के खिलाफ बिछीवाड़ा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई है, जिस पर पुलिस ने महालक्ष्मी दवाखाने के संचालक तुहीनबाला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details