डूंगरपुर.जिले में लंबे समय से झोलाछाप बंगाली डॉक्टर मरीजों का इलाज कर उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. जिसको रोकने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर बीसीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा के नेतृत्व में छापेमार कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते शुक्रवार को बिछीवाड़ा ब्लॉक में एक साथ तीन झोलाछाप दवाखानों पर दबिश कर कार्रवाई की गई. इस दौरान कई डॉक्टर दवाखाने बंद कर मौके से फरार हो गए.
बीसीएमएचओ डॉ. विपिन मीणा ने बताया कि बिछीवाड़ा में नेगी दवाखाना, महालक्ष्मी दवाखाना और एक अन्य दवाखाने पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान उनके क्लीनिक पर अवैध तरीके से रखी गई एलोपैथिक और कई एक्सपायरी डेट दवाइयां मिली, जिन्हें विभाग ने जब्त कर ली.