राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर: ससुराल में फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, पीहर पक्ष ने जताया हत्या का शक - Dead body of woman found

डूंगरपुर एक विवाहिता का शव फंदे पर लटका हुआ मिला जिससे इलाके में सनननी फैल गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Dead body of woman found hanging in Dungarpur, महिला का शव मिला
डूंगरपुर में फंदे पर लटका मिला महिला का शव

By

Published : Feb 12, 2021, 11:03 PM IST

डूंगरपुर.जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र के भचडिया गांव में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में घर में ही फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई. वहीं मृतका के माता-पिता ने विवाहिता की मौत पर संदेह जताते हुए जांच की मांग की है.

धंबोला थाना पुलिस के अनुसार भचडिया निवासी वर्षा डामोर गुरुवार रात को खाना खाकर अपने घर में सोई थी. इसके बाद शुक्रवार सुबह वर्षा का शव अपने ही घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. घटना के बाद परिजनों ने शव को देखा तो उनके होश उड़ गए. वारदात को लेकर गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए. सुचना पर धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

पढ़ें:बूंदी में एक साथ चार वाहन टकराए, 13 साल की किशोरी की मौत, 3 घायल

वहीं पुलिस ने घटना का मौका मुआयना किया और ग्रामीणों की मदद से शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया. इसके बाद मौका पंचनामा तैयार करवाया गया. घटना की सूचना मृतका के पीहर पक्ष को दी गई. सुचना पर मौके पर पहुंचे पीहर पक्ष ने मौत पर संदेह जताया और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया. वहीं पुलिस ने समझाइश के बाद शव को सीमलवाडा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details