डूंगरपुर. वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड की आधार सीडिंग करवाने के कार्य में डूंगरपूर जिला प्रदेश में फिसड्डी साबित हो रहा है. सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन और रसद विभाग को 25 नवंबर तक शत प्रतिशत 'वन नेशन वन राशन' कार्ड योजना में राशन कार्ड की आधार सीडिंग करवाने है. डूंगरपुर जिले में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित 2 लाख 94 हजार 948 राशन कार्ड में से अभी तक एक लाख 55 हजार 756 राशन कार्ड की आधार सीडिंग नहीं हो पाई है.
अब तक नहीं जुड़े राशन कार्ड वैश्विक महामारी के दौरान बड़ी संख्या में कामगारों का एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में पलायन हुआ. हालात यह रहे कि अन्य प्रदेशों से पलायन कर आये कई लोग के सामने भूखे मरने के हालात हो गए. ऐसे हालातों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू की. इसके तहत किसी भी प्रदेश का व्यक्ति किसी भी प्रदेश में जाकर निकटस्थ राशन की दुकान से राशन सामग्री ले सकेगा, लेकिन इस योजना में आधार सीडिंग सबसे बड़ा रोड़ा साबित हो रहा है.
पढे़ंःश्रीगंगानगर: 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' अभियान में लापरवाही, 5 उचित मूल्य दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित
केंद्र और प्रदेश सरकार के साथ ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से बार-बार ई मित्रों, राशन डीलर्स और आमजन को आगाह किये जाने के बावजूद आधार सीडिंग की गति काफी कमजोर है. बात अगर डूंगरपुर जिले की करे तो खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित 2 लाख 94 हजार 948 राशन कार्ड में से अभी तक 1 लाख 55 हजार 756 राशन कार्ड की आधार सीडिंग नहीं हो पाई है. ऐसे में जिन राशन कार्ड की आधार सीडिंग नहीं हुई है, ऐसे लाभार्थियों को आने वाले समय में परेशानी सा सकती है.
डूंगरपुर जिले में 100 प्रतिशत राशन कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए रसद विभाग की ओर से पूरे प्रयास किये जा रहे है. जिला कलेक्टर के निर्देश पर राशन डीलर्स, पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी और ई-मित्रों को सूचिया उपलब्ध करवाते हुए उनके राशन कार्ड की आधार सीडिंग करवाने का काम करवाया जा रहा है. वहीं रसद विभाग की ओर से गांव-गांव जाकर उपभोक्ताओं को भी जागरूक किया जा रहा है.
बहरहाल, डूंगरपुर जिला प्रशासन और रसद विभाग जल्द ही आधार सीडिंग के कार्य को पूरा करवाने की बात कर रहा है, लेकिन कही न कही प्रशासनिक और विभागीय उदासीनता के चलते लास्ट डेड लाइन 25 नवंबर तक आधार सीडिंग का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. खैर अब देखना होगा की डूंगरपुर जिले में रसद विभाग कब तक इस कार्य को पूरा करवाते हुए लाभार्थियों को राहत दे पाता है.