राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डूंगरपुर में आपसी कहासुनी के बीच युवक की धारदार हथियार से हत्या - Kotwali police station dungarpur

डूंगरपुर में आपसी कहासुनी के बीच एक युवक के साथ मारपीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनसे पुलिस पुछताछ कर रही है. वारदात के वजह अभी तक पता नहीं चली है.

killed young man dungarpur, युवक की हत्या डूंगरपुर, 3 अंबाजी यात्री गिरफ्तार डूंगरपुर

By

Published : Sep 9, 2019, 12:13 PM IST

डूंगरपुर.कोतवाली थाना क्षेत्र में कहासुनी में एक युवक के साथ मारपीट और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में 3 अंबाजी यात्रा करने वाले युवकों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है.

डूंगरपुर में धारदार हथियार से युवक की हत्या

जानकारी के अनुसार घटना मुरला गणेशजी मंदिर के पास वसुंधरा विहार में हुई है. मृतक सोहन पुत्र रमेश कलासुआ (25) जो मुरला गणेश में रहता था. मृतक देर रात को खाना खाने के बाद एक निर्माणाधीन मकान पर सोने के लिए जा रहा था. इसी दौरान वसुंधरा विहार में शराब पार्टी कर रहे तीन युवकों से उसकी कहासुनी हो गई, जिसके बाद इनके बीच मारपीट होने लगी. इसी दौरान शराब पी रहे युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद गांव के लोग पंहुचे तो तीनों युवक मौके से भाग गए. घायल हालात में सोहन कलासुआ को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें. डूंगरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 1 युवक की मौत 3 की हालत नाजुक

वहीं सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में हमला करने वाले सुरेश भोई, हरीश प्रजापत और चिराग प्रजापत को हिरासत में ले लिया है. जिनसे पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि वे अंबाजी यात्रा कर लौट रहे थे. लेकिन वारदात के कारणों को लेकर अब तक पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details