डूंगरपुर.आईजी रेंज, उदयपुर विनीता ठाकुर बुधवार को औचक निरीक्षण के लिए एक दिवसीय दौरे पर डूंगरपुर पंहुची. जहां एसपी कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए पंचायतीराज चुनावों को लेकर चर्चा की. इसके बाद आईजी ने कोतवाली थाने में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया, जिसमें महाकालेश्वर मंदिर से शिव प्रतिमा चोरी के खुलासे में पुलिस का सहयोग करने वाले समाजसेवी युवक सद्दाम का अभिनंदन किया गया.
आईजी विनीता ठाकुर बुधवार दोपहर बाद अचानक डूंगरपुर पंहुची. जहां उन्होंने एसपी कार्यालय में बैठक ली. आईजी ने एसपी जय यादव और एएसपी रामजीलाल चंदेल से पंचायतीराज चुनावों को लेकर फीडबैक लिया. इसके साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए. उन्होंने जिले में शांति और पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न करवाने के भी निर्देश दिए.